TBके लक्षण
जिसे आप नॉर्मल खांसी समझ रहे हैं वो TB तो नहीं?
कई बार खांसी टीबी या तपेदिक का भी लक्षण हो सकता है, जिसे हर कोई नहीं समझ पाता है।
टीबी के कारण होने वाली पुरानी खांसी अक्सर माइकोबैक्टीरियम टीबी इन्फेक्शन के कारण होती है
जबकि सामान्य खांसी आमतौर पर एक वायरल ऊपरी श्वसन पथ के संक्रमण के कारण होती है।
दो सप्ताह से अधिक समय तक रहने वाली खांसी टीबी का लक्षण हो सकती है।
टीबी संक्रमित रोगी को खांसी में खून आएगा
ऐशी थकान होना जो दूर नहीं होती
भूख में कमी जिससे वजन कम होता है
शरीर में ठंड लगना
बुखार और रात को पसीना आना
टीबी के कारण (Causes of TB)
कमजोर इम्यून सिस्टम
टीबी संक्रमित व्यक्ति के साथ संपर्क में आना
खराब खान-पान
बार-बार धूम्रपान करना
पहले से मौजूद स्वास्थ्य विकार जैसे क्रोनिक किडनी डिजीज और इम्यूनिटी डिजीज
टीबी का इलाज (Treatment of TB)
दवाइयों एवं उचित उपचार से TB का पूरा इलाज किया जा सकता है
अन्य रोचक स्वास्थ्य जानकारी के लिए आप यहाँ पे क्लिक कर सकतें हैं
YouTube